बुधवार 14 सितंबर 2022 - 01:45
फ़िलिस्तीन की, ईरान जितनी मदद किसने की?‎

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,इस्लामी दुनिया में कौन है जिसने फ़िलिस्तीन लोगों की इस्लामी जुमहूरिया ईरान जितनी मदद की हो?

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,इस्लामी दुनिया में कौन है जिसने फ़िलिस्तीनी अवाम की इस्लामी जुमहूरिया ईरान जितनी मदद की हो?

जो ‎देश उन्हीं के मसलक के हैं उन्होंने तो इसका सवां हिस्सा भी मदद नहीं की बल्कि कभी कभी तो उन पर वार भी ‎किया। ‎फ़िलिस्तीन का नाम लेकर दम भरना और बात है और फ़िलिस्तीनीयों की मदद करना और बात है फिलिस्तीन की आज एक परसेंट लोग मदद करते तो फिलिस्तीन में बच्चे और दूसरे लोग भूखे और प्यासे ना रहते


फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़ा होना आज हमारे लिए एक अनिवार्य चैलेंज बना हुआ हैं।
इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha